Sonia Gandhi invited all the opposition parties for the lunch | वनइंडिया हिंदी

2017-05-26 2

Congress President Sonia Gandhi has organized lunch program for all the opposition of the current ruling NDA. As per reports this lunch was organized to accumulate opponents over the upcoming Presidential elections. Know more about this meeting, which leaders were president in this.

मोदी सरकार जहाँ आज अपने 3 साल पूरे होने का जश्न मना रही है वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं राष्ट्रपति भी भाजपा की पसंद का ना बन जाए. ऐसे में सोनिया गाँधी सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटी है. इसी के तहत आज उन्होंने दावत दी. इस दावत में कौन से नेता आये और कौन नहीं, जाने इस वीडियो में..